मनोरंजन

ये फिल्म बन गई दुनिया की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म

एजेन्सी/  index-1459412023अभिनेता रेयान रेनॉल्ड्स की सुपरहीरो वाली फिल्म ‘डेडपूल’ ने आधिकारिक तौर पर पूरे विश्व में अब तक 74.5 करोड़ डॉलर का करोबार किया है। टिम मिलर निर्देशित यह फिल्म पिछले महीने भारत में रिलीज हुई थी।

कमाई के मामले में इस फिल्म ने साल 2003 की फिल्म ‘द मैट्रिक्स रिलोडेड’ का रिकार्ड तोड़ दिया है, जो इससे पहले आर-रेटेड फिल्मों में दुनिया की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म थी।

अग्रेंजी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी अमेरिका में ‘डेडपूल’ 34.94 करोड़ डॉलर करोड़ का कारोबार कर चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि यह घरेलू स्तर पर सर्वाधिक कमाई करने वाली आर-रेटेड फिल्मों में ‘अमेरिकन स्नाइपर’ का स्थान ले सकती है, जो फिलहाल 35.01 करोड़ डॉलर कमाई के साथ दूसरे स्थान पर है।

‘द पैशन ऑफ द क्राइस्ट’ 37.08 करोड़ डॉलर के कारोबार के साथ अब भी पहले स्थान पर है। अमेरिका के फिल्म रेटिंग सिस्टम ‘मोशन पिक्चर एसोसिएशन ऑफ अमेरिका’ के अनुसार, 17 साल से कम आयु के बच्चों को अभिभावकों और वयस्कों के साथ ही आर-रेटेड फिल्में देखने की अनुमति है।

Related Articles

Back to top button