टेस्ट क्रिकेट में मोहसीन खान लॉर्ड्स में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं।
जेपी दत्ता की बटवारा से फिल्मों में डेब्यू करने वाले मोहसीन साथी, फतह, मैडम एक्स, लाट साहब, महांता और गनहगार कौन जैसी फिल्में कर चुके हैं।
बता दें कि क्रिकेट जगत से बॉलीवुड में कदम रखने वालों में मोहसीन खान को सबसे सफल अभिनेता माना जाता है। बता दें कि मोहसीन खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय संग शादी की थी।
क्रिकेटर्स के अलावा ओलंपिक में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाले भारतीय मुक्केबाज विजेंद्र सिंह 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘फगली’ में नजर आए थे।
तीन बार मिस्टर यूनिवर्सल बॉडीबिल्डर का खिताब अपने नाम कर चुके अर्नोल्ड श्वार्जनेगर हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में अपनी कला का लोहा मनवा चुके हैं। आर्नोल्ड को टर्मिनेटर सीरीज के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है।
दुनिया के सबसे खूंखार मुक्केबाजों में से एक माइक टाइसन हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक ‘हैंगओवर’ में नजर आए थे। अमेरिका के प्रसिद्ध बास्केटबॉल प्लेयर माइकल जॉर्डन ने 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्पेस जाम’ में काम किया था।