ये हैं दुनिया के ऐसे 17 खिलाड़ी जो कर चुके फिल्मों में काम, सबसे ज्यादा सुपरहिट रहा ये क्रिकेटर


टीम इंडिया के ऐसे एक नहीं बल्कि कई खिलाड़ी हैं जो बॉलीवुड समेत क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। फिल्मी पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवाने वालों में विदेशी खिलाड़ियो की भी कमी नहीं है। आइए जानते हैं ऐसे ही दिग्गज क्रिकेटर्स के बारे में…
फिल्म ‘मीराबाई नॉट आउट’ में नजर आ चुके हैं।
क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है। इन्हीं में से एक फिल्म में युवराज सिंह उनके साथ नजर आए थे। इस दौरान युवी की उम्र सिर्फ 11 साल थी।
1989 में पाकिस्तान खिलाफ टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर के साथ सलिल अंकोला ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। साल 2000 में क्रिकेट को पूरी तरह त्याग चुके सलिल संजय दत्त अभिनीत कुरुक्षेत्र, पिता और चुरा लिया है तुमने जैसी फिल्मों में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।
फिल्मों में अभिनय करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी पीछे नहीं है। हाल ही में ब्रेट ली इंडो-ऑस्ट्रेलियन मूवी ‘अनइंडियन’ नजर आए थे। इसके अलावा वह भारत की मशहूर गायिका आशा भोसले के साथ भी एक गाना ‘क्या तुम मेरे हो’ भी रिकॉर्ड कर चुके हैं। दरअसल इससे पहले ब्रेट ली एक रॉक बैंड ‘सिक्स एंड आउट’ के सदस्य भी रह चुके थे।