ये हैं बॉलीवुड की साल 2018 की सबसे विवादित फिल्में
साल 2018 में बॉलीवुड की ये फिल्में सबसे ज्यादा विवादित रही थी। जिसको लेकर देशभर में विवाद मचा था। इन फिल्मों में ‘पद्मावत’, ‘केदारनाथ’, ‘पैडमैन’, ‘बधाई हो’, ‘वीरामहादेवी’ आदि शामिल हैं।
इन फिल्मों को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए थे। पद्मावत, वीरामहादेवी इन फिल्मों को लेकर लोगों ने जगह-जगह तोड़-फोड़ शुरु की। आज हम यहां पर बॉलीवुड में बनी कुछ विवादित फिल्मों के बारे में बात करेंगे। बॉलीवुड में हर साल किसी सोशल मुद्दे, इतिहास पर आधारित फिल्में, दार्मिक स्थलों पर फिल्में बनती हैं। लेकिन इस सभी फिल्मों की रिलीज से पहले ही हंगामा मच जाता है। फिल्म के रिलीज होने पर देशभर में प्रदर्शन होने लगते हैं।
1. पद्मावत
फिल्म ‘पद्मावत’ देशभर में 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी। पद्मावत में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड रोल में थे। फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। पद्मावत ने देशभर करीब 500 करोड़ की कमाई की थी।
यदि हम फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन को देखें तो पद्मावत ने विदेश में भी तहलका मचाया था। बता दें कि फिल्म पद्मावत को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन हुए थे। राजस्थान की करणी सेना का संजय लीला भंसाली पर आरोप था कि उन्होंने पद्मावत में रानी पद्मावती के रोल को गलत तरीके से दिखाया है। करणी सेना का कहना था कि रानी पद्मावती ने पुरुष सेनापतियों के सामने नहीं नांचा था जबकि फिल्म में ऐसा दिखाया गया है। इस बात को लेकर करणी सेना ने देश के कई राज्यों में फिल्म को लेकर विरोध-प्रदर्शन किए थे। फिल्म ने अच्छी कमाई की।
इस फिल्म में अभिनेत्री सनी लियोनी वीरामहादेवी का किरदार निभा रही हैं। बता दें कि वीरामहादेवी एक कन्नड़ वीरांगना थी। उन्होंने देश की स्वतंत्राता में अहम योगदान दिया था। लेकिन वहां के कन्नड़ रक्षणा वेदिके ने इस फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिए। कन्नड़ रक्षणा वेदिके का कहना है कि एक पॉर्न अभिनेत्री कैसे एक वीरांगना का किरदार निभा सकती है। बता दें कि सनी लियोनी बॉलीवुड में आने से पहले पॉर्न स्टार रह चुकी हैं। फिल्म वीरामहादेवी अभी रिलीज नहीं हुई है।
अक्षय कुमार और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पैडमैन एक सोशल मुद्दे पर आधारित फिल्म है। लेकिन पैडमैन को लेकर भी विरोध प्रदर्शन होने लगे। बता दें कि एक लेखक ने पैडमैन पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि पैडमैन के कई सीन्स उनकी कहानी से लिए गए हैं। लेखक ने अपनी कहानी एक राइटर-डायरेक्टर को भेजी थी। जिसके बाद पैडमैन पर भी विवाद का ठप्पा लग गया। फिल्म पैडमैन ने देशभर में अच्छी कमाई की थी। साथ ही पैडमैन ने विदेश में भी जमकर कमाई की। हाल ही में पैडमैन को चीन में रिलीज किया गया था। चीन में भी अक्षय कुमार का जादू चल गया।
आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा अभिनीत फिल्म बधाई हो 18 अक्टूबर को देशभर में रिलीज हुई थी। बधाई हो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में एक सोशल मैसेज देने की बात कही गई है। बधाई हो ने अच्छी कमाई की। दूसरी फिल्मों की तरह बधाई हो पर भी विवाद आया। एक पत्रकार और लेखक ने बधाई हो पर उनकी कहानी चुराने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनकी प्रकाशित कहानी घर बुनते हुए की कहानी चुराकर उनकी फिल्म को बनाया गया है।
7 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई फिल्म केदारनाथ ने रिलीज से पहले कई विवाद देखे हैं। फिल्म केदारनाथ में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में हैं। दोनों की केमेस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन केदारनाथ पर लव-जेहाद को बढ़ावा देने का आरोप है। फिल्म में सुशांत मुस्लिम लड़के और सारा हिंदू लड़की के रोल में हैं। दोनों को प्यार हो जाता है जिसके कारण केदारनाथ पर लव-जेहाद को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है।