मनोरंजन

इंटरनेशनल कान फिल्म समारोह में कजाखस्तान की सैमल को मिला बेस्ट अभिनेत्री का पुरस्कार

पिछले दस दिन से चल रहे इंटरनेशनल कान फिल्म समारोह शनिवार को खत्म हो गया। भारत की तरफ से भेजी गई आधिकारिक एंट्री फिल्म ‘मंटो’ ज्यूरी पर खास असर नहीं छोड़ पाई। यह फिल्म अन सर्टेन श्रेणी में भेजी गई थी। वर्ष 2015 में मसान फिल्म को इसी श्रेणी में दो अवार्ड मिले थे। कजाखस्तान की सैमल यसलीमोवा को फिल्म आयका के लिए बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड मिला है।

33 वर्षीय अभिनेत्री ने फिल्म बेरोजगार सिंगल मां की भूमिका निभाई है। पोलैंड के पावेल पावलीकोव्स्की को फिल्म कोल्ड वॉर के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड दिया गया है। यह फिल्म एक लव स्टोरी है। पावलीकोव्स्की ने 2013 में इदा के लिए ऑस्कर भी जीता था।

बेस्ट अभिनेता का अवार्ड डॉगमैन के अभिनेता मार्सेलो फोंटे को मिला है। बेस्ट स्क्रीनप्ले का पुरस्कार इटली के राइटर-डायरेक्टर एलिस रोहवाकर को फिल्म हैपी एज लज्जेरो और इरान के जफर पनाही तथा नादेर को फिल्म थ्री फेसेज के लिए संयुक्त रूप से दिया गया। अभिनेत्री केट ब्लैंशेट ने ज्यूरी की अध्यक्षता की।

Related Articles

Back to top button