ये है अकेले दम पर पूरी टीम को हराने वाले टॉप 3 बल्लेबाज
आज भारत ही नहीं पूरी दुनिया में क्रिकेट को पसंद किया जाता है लोग इसको दिवानो की तरह पसंद करते है और एक भी मैच नहीं छोड़ते ,जितना लोग क्रिकेट को पसंद करते है उतना ही क्रिकेटर को भी पसंद किया जाता है अगर देखा जाये तो क्रिकेट जगत में बहुत से ऐसे खिलाडी है जिन्होंने कई ऐसे रिकार्ड बनाये है जिनको तोड़ पाना शायद किसी के भी बस में नहीं है आज हम इन्ही खिलाडियों में ऐसे खिलाडियों के बारे में बताने वाले है जिन में इतना दम है की ये अकेले पूरी टीम को हरा सकते है ,इन खिलाडियों के बारे में हम आपको नीचे बता रहे है !
रोहित शर्मा- इस लिस्ट में जो सबसे पहला नाम आता है वो एक भारतीय खिलाडी का है जिसका नाम है रोहित शर्मा ,जिन्होंने क्रिकेट जगत में कई रिकार्ड अपने नाम किये है ,रोहित शर्मा ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे,इसके साथ ही कई और भी रिकार्ड है ,भारतीय टीम में इनकी गिनती दिग्गज खिलाडियों में होती है !
एबी डिविलियर्स- इस लिस्ट के दूसरे खिलाडी की बात की जाये तो एबी डिविलियर्स का नाम आता है जिन्होंने क्रिकेट जगत के कई आवार्ड अपने नाम किये है ,इन्होने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबले की एक पारी में डिविलियर्स ने 164 रन बना दिए थे !इन्होने फिरहाल क्रिकेट से सन्यास ली लिया है लेकिन इनका रिकार्ड अभी कोई नहीं तोड़ पाया है!
डेविड वार्नर- इस लिस्ट में तीसरे नंबर के खिलाडी की बात की जाये तो डेविड वार्नर का नाम आता है,इनकी बल्लेबाजी देख कर गेंदबाज भी गेंद डालने से डरता है इन्होने क्रिकेट जगत में कई रिकार्ड बनाये है जिन्हें शायद कोई नहीं तोड़ पायेगा इन्होने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2016 में 128 गेंदों में 156 रन की शानदार पारी खेली थी और एक रिकार्ड तैयार किया जिसे शायद कोई नहीं तोड़ पायेगा !