योगी आदित्यनाथ ने अमूल प्लांट पहुंचकर उठाया छाछ का लुत्फ
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को चक गंजरिया स्थित अमूल डेरी प्लान्ट का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अमूल की छांछ का भी स्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान मीडिया से दूरी बनायी रखी। यहां तक की मीडियाकर्मियों को बाहर ही रोक दिया गया। निरीक्षण के बाद वापस आते समय जब पत्रकारोें ने उनसे निरीक्षण के सम्बन्ध में जानकारी करनी चाही तो योगी आदित्यनाथ अपनी चिरपरिचित शैली में मुस्कुराकर चले गए। उन्होंने अमूल के अधिकारियों से मीडिया के लोगों को भी छाछ पिलाने की बात कही। दरअसल यह प्रोजेक्ट पिछली अखिलेश यादव सरकार में शुरूआत हुआ था। तब अखिलेश इसे उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि मानते थे और अमूल द्वारा यूपी में 1000 करोड़ रूपए के निवेश की बात कही जाती थी। कहा जा रहा है कि अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं पिछली सरकार के दौरान उन्हें विभिन्न प्रोजेक्ट की हकीकत परख रहे हैं, जिससे पता चल सके कि यह दावों के मुताबिक चल रहे हैं या नहीं और अगर इनमें किसी सुधार की जरूरत है तो सरकार अपने स्तर से उचित कदम उठायेगी।
अमूल के इस प्लान्ट में दो लाख लीटर दूध की सप्लाई होती है। जबकि पांच लाख लीटर दूध सप्लाई करने का लक्ष्य लेकर अमूल चल रहा है। राजधानी लखनऊ के अलावा यहां से गोरखपुर, इलाहाबाद और सुल्तानपुर में दूध की सप्लाई होती है। यह प्लान्ट 300 करोड़ रूपए की लागत से बना है। अमूल 60 हजार लीटर दूध किसानों से खरीद रहा है। इसके लिए समिति बनाकर किसानों से दूध लिया जाता है। वर्तमान में लगभग 1500 गांवों के किसानों से दूध खरीदा जा रहा है। किसानों को 38 रूपए लीटर का मूल्य अमूल डेयरी दे रहा है। यह खरीद बिचौलियों के बिना सीधे तौर पर होने की वजह से किसानों को लाभ मिल रहा है।