उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्य

योगी सरकार उठाएगी महिला रेजिडेंट डॉक्टर के इलाज का खर्च

लखनऊ: लोहिया संस्थान की महिला रेजिडेंट डॉक्टर के फेफड़े का प्रत्यारोपण हैदराबाद स्थित कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस (किम्स) में होगा। संस्थान के डॉक्टर व परिवारजनों के बीच संस्थान के चयन को लेकर चर्चा हुई। डॉक्टर की सलाह के बाद परिवारीजनों ने किम्स में फेफड़ा प्रत्यारोपण की सहमति जाहिर की है। अभी संस्थान के चयन को लेकर अंतिम फैसला आना बाकी है।

संस्थान के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में तैनात रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ गई थीं। उनके दोनों फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया है। उन्हें संस्थान के आईसीयू में इक्मो मशीन के माध्यम से सांसें दी जा रही हैं। करीब 46 दिन से डॉ. शारदा सुमन इक्मो पर हैं। डॉक्टरों की हाई पावर कमेटी ने डॉ. शारदा को फेफड़ा प्रत्यारोपण की सलाह दी है। इस पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

धनराशि का आदेश जारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. शारदा के फेफड़ा प्रत्यारोपण पर आने वाले डेढ़ करोड़ रुपये खर्च की मदद की घोषणा की। गुरुवार को इससे संबंधित आदेश भी लोहिया संस्थान प्रशासन को मिल गया जिसमें लिखा है कि फेफड़ा प्रत्यारोपण करने वाले संस्थान का चयन कर लिया जाए। ताकि धनराशि सीधे संस्थान के खाते में भेजी जा सके।

Related Articles

Back to top button