नई दिल्ली। नरसिंह यादव के बाद इंद्रजीत सिंह का डॉप टेस्ट पॉजिटिव आया है। ओलंपिक में भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। इन सबके बीच भारतीय रेसलिंग फेडरेशन नरसिंह के साथ खड़ा है। रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने ने भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर डाली है। इससे पहले नरसिंह ने भी सीबीआई जांच की मांग की थी।
सिंह ने कहा कि जांच हो लेकिन खिलाड़ियों को भी ध्यान रखना चाहिए। योगेश्वर दत्त वगैरह खिलाड़ी हमारे घर आते हैं तो भी सतर्क रहते हैं और पानी तक नहीं पीते। किसी थर्ड पार्टी की साजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने मंगलवार को फिर माना कि इसके पीछे साजिश है और वो भी इस खेल से ही जुड़े लोगों की।
खेल मंत्री विजय गोयल ने आज भी नियम और कानून का ही हवाला दिया। उन्होंने कहा कि हम चूंकि NADA से बंधे हुए है इसीलिए जो रिपोर्ट्स आएंगी उसके बाद ही कुछ कह पाएंगे। किसी के द्वारा कुछ खिला दिए जाने के सवाल पर गोयल ने कहा कि यह सारी चीजें जांच का विषय हैं।
उन्होंने कहा कि अगर कोई साजिश भी होगी तो उसकी जांच मे टाइम लगेगा। हम अपने देश के अंदर ट्रांसपेरेंट सपोर्ट चाहते है। वहीं, नाडा के डीजी ने कहा- मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि एक एथलीट का टेस्ट पॉजिटिव आया है।