मनोरंजन

‘रईस’ की सक्‍सेस पार्टी में नज़र आये ये बॉलीवुड एक्टर्स….

सोमवार रात को मुंबई के जुहू इलाके के एक होटल में ‘रईस’ की पूरी टीम ने इस फिल्‍म की सफलता का जश्‍न मनाया. इस जश्‍न में शाहरुख खान और फिल्‍म की पूरी टीम ने बेहद अनोखे अंदाज में एंट्री ली. पिछले हफ्ते बुधवार का रिलीज हुई यह फिल्‍म बॉक्‍स काफी पसंद की जा रही हैं और 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल होने की तैयारी कर रही है|

 

इस पार्टी ने पूरी टीम जीप पर चढ़ कर नाचते-गाते हुए आई|
 
शाहरुख खान के साथ इस पार्टी में सनी लियोनी भी नजर आई. सनी लियोनी इस फिल्‍म के एक गाने ‘लैला ओ लैला’ में नजर आई हैं|
 
शाहरुख और सनी लियोनी ने हाथ हिला कर अपने फैन्‍स का अभिवादन किया|
 
इस मोके पर शाहरुख खान ने अपनी ही फिल्‍म के एक डायलॉग का टीशर्ट पहना हुआ था| सिर्फ शाहरुख ही नहीं, नवाजुद्दीन समेत फिल्‍म की पूरी टीम ने डायलॉग लिखी टीर्शट पहनी हुई थी|

शाहरुख खान इस फिल्‍म में एक अवैध शराब विक्रेता रईस आलम बने हैं| इसी पर शाहरुख ने नकली शराब की बोतलों के साथ यह फोटो पर खिंचाया|
 
इस फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभायी है| इस पार्टी में नावाज ने जमकर डांस किया|
 
‘रईस’ की पूरी टीम ने कुछ इस अंदाज में लोगों का स्‍वागत किया|

Related Articles

Back to top button