![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/11/Raes_582403a274d98.jpg)
बॉलीवुड में करण जौहर की फिल्म ‘‘ऐ दिल है मुश्किल’’ में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान होने से लेकर उपजे विवाद और भारी विरोध के बाद अमूमन सभी बॉलीवुड डायरेक्टर्स नए फिल्म के स्टार कास्ट को लेकर जंहा चौकना हो गए है , वंही फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने कहा कि वह अपनी आने वाली फिल्म ‘‘रईस’’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान को मौका दिया है |
जब फरहान से ‘‘रईस’’ के रिलीज में आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हमने कोई कानून नहीं तोड़ा है|
‘‘रईस’’ में शाहरख खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं.,यह फिल्म 26 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी.
हालाँकि अभी फरहानअख्तर ‘‘अपनी फिल्म ‘‘रॉक ऑन’’ का सीक्वल ‘‘रॉक ऑन 2’’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं, जो इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, पूछने पर फरहान ने बताया की वो अपनी दूसरी फिल्म ‘‘डॉन 2’’ और ‘‘दिल चाहता है’’ का सीक्वल भी जल्द बनाएंगे | फिलहाल रईस फिल्म पाकिस्तानी कलाकार होने के बावजूद आसानी से रिलीज़ हो पायेगी ये देखना दिलचस्प होगा|