मनोरंजन
रणवीर दीपिका को प्यार से ‘Boo Boo’ बोलते है

दीपिका को लेकर बेहद मुखर रहने वाले रणवीर ने उन्हें अब एक प्यार वाला नाम (पेट नेम) दिया है। रिपोर्टों के अनुसार, रणवीर ने खुद दीपिका को एक बेहद प्यार वाला नाम दिया है। रणवीर प्यार से दीपिका को ‘Boo Boo’ बुलाते हैं। इस बात का खुलासा उनके अच्छे दोस्त अर्जुन कपूर ने किया है।
बता दें कि रणवीर और दीपिका की ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में दमदार केमिस्ट्री देखने को मिली थी। उनकी ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री भी काफी अच्छी है और फैन्स उन्हें अक्सर ‘दीपवीर’ कहकर संबोधित करते हैं।