व्यापार

रबी फसलों के रकबे में एक प्रतिशत बढ़ोतरी

नई दिल्ली (एजेंसी)। चालू बुआई सीजन में देशभर में रबी फसलों का रकबा पिछले साल के मुकाबले एक प्रतिशत बढ़ गया है लेकिन प्रमुख रबी फसल गेहूं का रकबा अभी भी 2 प्रतिशत पिछड़ रहा है। देश के ज्यादातर हिस्सों में किसान गेहूं की बुआई 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर के बीच ज्यादा करते हैं। दलहनों के रकबे में बढोतरी दर्ज की गई है जबकि तिलहन का बुआई क्षेत्र पिछले साल के मुकाबले घटा है।रबी फसलों के रकबे में एक प्रतिशत बढ़ोतरी

केन्द्रीय कृषि सहकारिता एवं कल्याण विभाग की वैबसाइट पर प्रकाशित रबी बुआई के साप्ताहिक अपडेट के मुताबिक रबी फसलों का कुल रकबा 514.22 लाख हैक्टेयर हो गया है जबकि पिछले साल समान अवधि में यह रकबा 509.12 लाख हैक्टेयर था। देश में रबी फसलों का औसत रकबा 623.52 लाख हैक्टेयर रहता है। देशभर में गेहूं की बुआई 245.50 लाख हैक्टेयर भूमि में हो चुकी है जो पिछले साल की समान अवधि के आंकड़े 250.48 लाख हैक्टेयर से 1.99 प्रतिशत कम है। देशभर में गेहूं का औसत रकबा 301.74 लाख हैक्टेयर रहता है।

Related Articles

Back to top button