
नई दिल्ली। रवांडा के एक क्रिकेटर ने नेट्स पर जो कारनामा किया है वो सुनकर हर कोई हैरान हुए बैगर नहीं रह पाएगा।
जी हां, रवांडा के क्रिकेट कप्तान एरिक डुसिंगगीजिमाना ने नेट्स पर लगातार 51 घंटे लगातार बैटिंग कर भारतीय क्रिकेटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड डाला है।
दरअसल, एरिक ने यह काम किसी बड़े मुकाबले की तैयारी के लिए नहीं बल्कि नेक काम के लिए किया है।
एरिक ने नेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए फंड जुटाने के मकसद से नेट्स पर बैटिंग की ताकि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिल सके और स्टेडियम के लिए फंड जुटा सके।
अब तक 5,000 पौंड से अधिक की राशि जुटा चुके एरिक उम्मीद जताई है कि ऐसा करने के बाद अब स्टेडियम के लिए जुटाई गई फंड की राशि बढ़कर 15,000 पौंड तक पहुंच जाएगी।
आपको बता दें कि ऐरिक ने भारतीय क्रिकेटर विराग माने का रेकॉर्ड तोड़ा। विराग ने पिछले साल दिसंबर में पुणे में 50 घंटे तक नेट्स में बैटिंग की थी।