स्पोर्ट्स

MI में हो सकती है इस दिग्गज खिलाड़ी की वापसी

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच गुरुवार शाम होने वाले आईपीएल (IPL) मैच के मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों टीमें आईपीएल में धमाकेदार पर्फॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं.

दोनों टीमों ने आईपीएल (IPL) के सीजन 12 में अभी तक 1-1 मैच खेला है और दोनों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में दोनों टीमें मजबूती के साथ आज मैदान में उतरना चाहेंगी. ऐसे में मुंबई इंडियन के कप्तान रोहित शर्मा और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली अपने-अपने टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं.

RCB से नवदीप की हो सकती है छुट्टी

आरसीबी के स्पिन गेंदबाज नवदीप सैनी का डेब्यू इसी IPL सीजन में हुई है. नवदीप चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पहले मैच में टीम के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए थे. उन्होंने बिना विकेट लिए चार ओवर में सबसे ज्यादा 24 रन दिए.

ऐसे में कोहली के पास नवदीप की जगह वाशिंगटन सुंदर एक बेहतर विकल्प हैं. सुंदर न केवल डेथ ओवर्स में अच्छे शॉट लगाने में सक्षम हैं बल्कि वो पावर प्ले में बेहतर गेंजबाजी भी कर सकते हैं. ऐसे में कोहली अगर नवदीप की जगह उन्हें आज के मैच में मौका देते हैं तो यह चौंकाने वाली बात नहीं होगी.

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैच में नवदीप के अलावा चहल ने 4 ओवर में महज 6 रन दिए और एक विकेट भी झटका. वहीं, मोइन अली ने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिया और उमेश यादव ने 3 ओवर में 13 रन दिए. इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने दो ओवर में 5 रन देकर एक विकेट लिया था.

मयंक मार्कंडेय को MI में मिल सकती है जगह

MI के स्विंग मास्टर रसिख सलाम पर आज के मैच में तलवार लटक सकती है. जम्मू कश्मीर से आने वाले 17 वर्षिय रसिख सलाम दिल्ली के खिलाफ खेले गए सीजन के अपने पहले मैच में बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में विफल रहे. MI के लिए वह सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में बिना किसी सफलता के सबसे ज्यादा 42 रन दिए.

MI के कप्तान रोहित शर्मा पिछले आईपीएल के स्टार लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय पर भरोसा जता सकते हैं. मयंक ने पिछले आपीएल के 14 मैचों 15 विकेट झटके थे.

मलिंगा की वापसी के संकेत

MI स्पिन के साथ तेज गेंदबाजी में भी बदलवा कर सकती है. ऐसे में IPL के स्टार गेंदबाज और यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा को टीम में जगह मिल सकती है. यह इसलिए क्योंकि टीम को डेथ ओवर स्पेश्लिस्ट गेंजबाज की जरूरत है और मिचेल मैक्लेघन पिछले मैच में अंत के ओवरों में काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने 4 ओवर में 3 विकेट जरूर चटकाए लेकिन अंत के ओवरों में उनकी गेंद की जमकर धुनाई हुई और कुल 40 रन दिए.

ऐसे में मलिंगा रोहित के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं जो जसप्रीत बुमराह के साथ अंत के ओवरों में टीम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं. मलिंगा द्वारा ओवर के बीच गेंद के साथ किया जाने वाला प्रयोग टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

Related Articles

Back to top button