स्पोर्ट्स

191 मैच के बाद कोहली, रोहित और सचिन में से जाने कौन है सबसे ज्यादा खतरनाक

इस बात से तो आप सभी अवगत ही होगें कि क्रिकेट को लेकर इन दिनों लोगों में एक अलग ही उत्‍सुकता देखने को मिल रही है। क्‍योंकि इन दिनों चल रहे भारत दौरे के अन्‍तर्गत वनडे मैच में इंडियन टीम का खेल प्रदर्शन काफी अच्‍छा रहा है। वहीं अगर बात कोहली, रोहित और सचिन के रिकॉडों की बात करें तो 191 मैचों के बाद तीनों दिगगज खिलाडि़यों के आंकड़े चौकाने वाले है, जो कुछ इस प्रकार से है……..

सचिन तेंदुलकर : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्‍लेबाज सचिन तेदुलकर ने अपना 191वां मैच केन्या के विरुद्ध 1998 में खेला था, तब तक सचिन ने 185 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 40.51 के औसत से 6807 रन बना चुके थे, यही नहीं इस दौरान सचिन ने 16 शतक और 40 अर्धशतक भी लगाए, सचिन तेंदुलकर ने अपने 442वें मैच में दोहरा शतक लगाया, वो वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक था।

विराट कोहली : भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली इस सीरीज में लगातार 3 शतक लगा चुके है, कोहली ने अपना 191वां मैच 24 अगस्त 2017 को श्रीलंका के खिलाफ अपना 191वां मैच खेला, इस दौरान उन्होंने 183 पारियों में 54.88 की औसत से 8343 रन बनाए जिसमें 28 शतक और 44 अर्धशतक भी लगाए, पर अपने वनडे करियर में खेले गये 214 मैचों में अब तक एक भी दोहरा शतक नहीं लगा सके है।

रोहित शर्मा : भारती टीम के दिग्‍गज खिलाड़ी रोहित शर्मा के अगर पिछले दो मैचों को छोड़ दे, समय जबरदस्‍त फॉफ में चल रहे है, और वो चौथे मैच में सचिन को पीछे छोड़ अपने 200 छक्के भी पूरे कर सकते है, रोहित ने वनडे में 191 मैचों की 185 पारियों में 46.64 की औसत से 7229 रन बनाए, जिसमें 20 शतक, 3 दोहरा शतक और 36 अर्ध शतक भी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button