फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

रविशंकर प्रसाद का बड़ा आरोप, Twitter ने उनके अकाउंट को एक घंटे के लिए किया ब्लॉक

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि ट्विटर ने उन्हें आज लगभग एक घंटे के लिए उनके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया। इसकी वजह बताई गई कि उन्होंने अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन किया है। हालांकि बाद में ट्विटर ने चेतावनी देते हुए रविशंकर प्रसाद अकाउंट फिर से खोल दिया। इसकी जानकारी उन्होंने कू पर दी है। मालूम हो कि ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच तनातनी का माहौल है।

रविशंकर प्रसाद ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा कि आज बुहत ही अजीब घटना हुई। ट्विटर ने मेरे अकाउंट को एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया। इसके साथ ही केद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में दो स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। पहले स्क्रीनशॉट में ट्विटर ने वह कारण बताया है जिसकी वजह से अकाउंट का एक्सेस बंद किया गया। दूसरे स्क्रीनशॉट में अकाउंट एक्सेस मिल जाने की जानकारी दी गई है।

ट्विटर का कहना था कि आपने संयुक्त राज्य अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन किया है। बाद में ट्विटर ने अकाउंट अनलॉक किया।

Related Articles

Back to top button