रहाणे पत्नी संग सेशेल्स में मना रहे छुट्टियां, खेलने से किया इनकार
टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे मुंबई की रणजी टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. मुंबई की टीम मौजूदा रणजी सत्र का अपना पहला मुकाबला मध्य प्रदेश के खिलाफ इंदौर में 14 अक्टूबर से खेलेगी. मुंबई के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने कहा, ‘अजिंक्य ने हमें सूचित किया है कि वह इस मैच में नही खेलंगे.’
उधर, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों के मुताबिक रहाणे के इस फैसले से चयनकर्ता आश्चर्यचकित और निराश हैं. उन्होंने रहाणे जेसे समर्पित खिलाड़ी से ऐसी उम्मीद न थी.
रहाणे ने इस दौरान इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी राधिका के साथ ली गई तस्वीर साझा की है. जिसमें वे दोनों समुद्र किनारे खड़े हैं. 26 सितंबर को मैरिज एनवर्सरी पर भी रहाणे ने तस्वीर पोस्ट की थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20सीरीज में मौका नहीं दिए जाने के बाद रहाणे अपनी पत्नी संग सेशेल्स (ईस्ट अफ्रीका) में छुट्टियां बिता रहे हैं. उल्लेखनीय है की रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार 4 फिफ्टी (55, 70, 53 61) जमाए थे.