स्पोर्ट्स

IPL 2021: धोनी के लिए चलकर आया मौका, जहां पिटी थी भद्द, अब वहीं जमेगा रंग

IPL 2021 के दूसरे चरण का शंखनाद बस होने ही वाला है. कोरोना से लगे ग्रहण कह लीजिए, या उसी बहाने मिले ब्रेक के बाद सभी टीमें तैयार हैं. सभी में खिताबी जीत की बेताबी समाई है. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने भी कमर कस ली है. IPL 2021 के पहले चरण में भारतीय मैदानों पर तो पीली जर्सी वाली इस टीम का जादू सिर चढ़कर बोला. धोनी की टीम की चर्चा जोरों पर रही थी. अब उम्मीद उसी कामयाबी को UAE की सरजमीं पर भी बरकरार रखने की है. हालांकि, बात आगे की करें उससे पहले जरा UAE में ही खेले IPL 2020 में CSK के परफॉर्मेन्स को याद कीजिए. कुछ याद आया आपको. चेन्नई की टीम की चमक का गुम हो जाना. धोनी (Dhoni) का मिडास टच खो जाना. और इन सबसे बढ़कर 3 बार कि IPL चैंपियन टीम का इतिहास में पहली बार प्ले ऑफ में पहुंचने से महरूम रह जाना. सबकुछ तो हुआ था IPL 2020 में UAE के मैदान पर धोनी (Dhoni) एंड कंपनी के साथ. परफॉर्मेन्स के मामले में भद्द इतनी पिटी थी कि टीम को ग्रुप स्टेज की अंकतालिका में सबसे नीचला स्थान मिला था. यानी 8 टीमों के बीच 8वां नंबर.

खैर, वो कहते हैं न कि ऊपरवाला अपनी गलती को दुरुस्त करने का एक मौका सबको देता है. अब कोरोना मान लीजिए या फिर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी की किस्मत कि उन्हें ये मौका जल्दी ही नसीब हो गया. IPL 2021 के आधे भाग का UAE शिफ्ट होना धोनी के लिए चलकर आए मौके की तरह है, जिसे उन्हें अब भुनाना होगा. उनके लिए लोगों को ये बताने का अवसर आ गया है कि अभी वो चूके नहीं है. UAE में IPL 2021 का पार्ट-2 होना धोनी के लिए रंग जमाकर पिछले सीजन में पिटी भद्द और दामन पर लगे दाग को धोने का बेहतरीन अवसर है.

IPL 2021 में भारतीय मैदानों पर CSK का प्रदर्शन

भारत में हुए IPL 2021 के पहले भाग के बाद धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स अंकतालिका में फिलहाल दूसरे नंबर पर है. पीली जर्सी वाली इस टीम ने पहले चरण में 7 मैच खेले और 5 जीत के साथ 10 अंक बटोरे. IPL 2021 के पहले भाग में CSK का 1.263 का रन रेट बाकी टीमों की तुलना में सबसे बेहतर रहा. अंकतालिका में चेन्नई सुपर किंग्स के आगे सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स की टीम है.

CSK का UAE वाला शेड्यूल

UAE में होने जा रहे IPL 2021 के दूसरे हाफ में भी इस टीम को 7 मुकाबले ग्रुप स्टेज पर खेलने हैं. आईए एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि UAE में हो रहे IPL 2021 के दूसरे फेज में कैसा है CSK का शेड्यूल .

19 सितंबर (रविवार): चेन्‍नई vs मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे से, दुबई

24 सितंबर (शुक्रवार): चेन्‍नई vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे से, शारजाह

26 सितंबर (रविवार): चेन्‍नई vs कोलकाता नाइटराइडर्स, दोपहर 3:30 बजे से, अबू धाबी

30 सितंबर (गुरुवार): चेन्‍नई vs सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे से, शारजाह

02 अक्‍टूबर (शनिवार): चेन्‍नई vs राजस्‍थान रॉयल्‍स, शाम 7:30 बजे से, अबू धाबी

04 अक्‍टूबर (सोमवार): चेन्‍नई vs दिल्‍ली कैपिटल्‍स, शाम 7:30 बजे से, दुबई

07 अक्‍टूबर (गुरुवार): चेन्‍नई vs पंजाब किंग्‍स, दोपहर 3:30 बजे से, दुबई

साफ है कि फिलहाल पॉइंट्स टैली में नंबर 2 पर काबिज चेन्नई ने अगर UAE में ग्रुप स्टेज के इन 7 मुकाबलों में से 3-4 भी जीत लिए तो उनका प्ले ऑफ में पहुंचना पक्का हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button