दस्तक टाइम्स/एजेंसी
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के खिलाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के ट्विटर एकाउंट का गलत इस्तेमाल करके उस पर ट्वीट करने और उन्हें बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाकर आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग की है। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने चुनाव आयोग को इस संबंध में एक पत्र लिखकर शिकायत की है कि मोदी ने यादव के ट्विटर एकाउंट का गलत तरीके से संचालन किया और उस पर संदेश डाल कर उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया है न्होंने कहा कि मोदी के इस तरह के कृत्य से न केवल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है बल्कि यह सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम का भी उल्लंघन है। झा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि मोदी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि मोदी का इस तरह का व्यवहार चुनाव के समय माहौल को प्रदूषित करने का भी एक प्रयास है।