राष्ट्रीय

राजनाथ, पार्रिकर और एनएसए डोवाल ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

100485-rajnathsingh7नई दिल्ली : पठानकोट में एयरफोर्स बेस पर बीते हफ्ते हुए आतंकी हमले के बाद देश की खुफिया एजेंसियां काफी सतर्क हो गई हैं। इसके बाद अब गणतंत्र दिवस से पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल एवं अन्य शीर्ष अधिकारियों ने दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। पठानकोट आतंकी हमले के मद्देनजर राजधानी दिल्ली समेत विभिन्न स्थानों पर हाई एलर्ट जारी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक घंटे तक चली बैठक में सुरक्षा से जुड़े शीर्ष नेतृत्व ने देश की आंतरिक सुरक्षा के विभिन्न आयामों का जायज़ा लिया और हाल के दिनों में प्राप्त खुफिया सूचनाओं का विश्लेषण किया।

दिल्ली समेत प्रमुख शहरी क्षेत्रों, सीमावर्ती इलाकों एवं सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी निर्देश जारी किये गए हैं। दिल्ली में गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम होना है जहां पर फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलोंद मुख्य अतिथि हैं। सूत्रों ने बताया कि खुफिया ब्यूरो और रिसर्च एवं एनालिसिस विंग के प्रमुखों ने दोनों संगठनों की ओर से एकत्र सूचनाओं को साझा किया। जबकि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पठानकोट वायु सेना अड्डे पर हुए आतंकी हमले की जांच के बारे में जानकारी दी। 

Related Articles

Back to top button