फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

राजपूत महाराजा कायर: BJP नेता ने शशि थरूर को दी थप्पड़ मारने की धमकी

नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की आने वाली मूवी पद्मावती को लेकर शुरू हुआ विवाद अब राजनीतिक घमासान की शक्ल ले चुका है. राजपूतों और महाराजाओं पर कमेंट को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर घिर गए हैं. फिल्म पद्मावती के विरोध में प्रदर्शन कर रहे एक समूह को संबोधित करते हुए मुंबई में बीजेपी विधायक राज पुरोहित ने कांग्रेस सांसद शशि शरूर को थप्पड़ मारने की धमकी दी. बता दें कि इससे पहले कुछ संगठन संजय लीला भंसाली का गला काटने और दीपिका पादुकोण की नाक काटने पर ईनामात का ऐलान भी कर चुके हैं.राजपूत महाराजा कायर: BJP नेता ने शशि थरूर को दी थप्पड़ मारने की धमकी

महाराष्ट्र की मुंबादेवी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राज पुरोहित ने शनिवार को एक सम्मेलन में कहा कि वो शशि थरूर को जरूर पीटेंगे. पुरोहित ने कहा ‘मैं विधायक हूं, मुझे मर्यादा में रहना चाहिए लेकिन गुस्सा है और ये भंसाली के लिए नहीं है, मैं भंसाली को नहीं मारुंगा लेकिन थरूर को जरूर पीटूंगा.

अगर अंग्रेजों से राजपूत नहीं लड़े तो क्या थरूर का बाप लड़ा था. ये शशि थरूर, इसने एक तो अपनी बीवी को मारा और अब ये सब बकवास. विधायक राज पुरोहित ने करणी सेना की महाराष्ट्र इकाई की मौजूदगी में यह सम्मेलन किया था. करणी सेना पद्मावती की रिलीज को विरोध कर रही है.

क्या कहा था थरूर ने?

पद्मावती को लेकर मचे हंगामे के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा था कि आज जो ये तथाकथित जाबांज महाराजा एक फिल्मकार के पीछे पड़े हैं और दावा कर रहे हैं कि उनका सम्मान दांव पर लग गया है, यही महाराजा उस समय भाग खड़े हुए थे जब ब्रिटिश शासकों ने उनके मान सम्मान को रौंद दिया था.

स्मृति इरानी ने साधा थरूर पर निशाना

बता दें कि स्मृति ईरानी ने भी पद्मावती के संदर्भ में शशि थरूर की टिप्पणी को लेकर उनपर हमला बोला था. रोचक बात यह है कि थरूर पर निशाना साधने के लिए केंद्रीय मंत्री इरानी ने कांग्रेस के ‘राजाओं’ का ही सहारा ले लिया है. स्मृति इरानी ने थरूर से सवाल पूछते हुए कहा, ‘क्या सभी महाराजाओं ने ब्रिटिश के सामने घुटने टेके थे? शशि थरूर की इस टिप्पणी पर क्या कहेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्गी राजा और अमरिंदर सिंह?’ दरअसल इरानी कांग्रेस के उन नेताओं के नाम लेकर थरूर पर निशाना साध रही थीं जो राजपूत शासकों के घराने का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Related Articles

Back to top button