राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा में बारिश की तबाही, बाढ़ जैसे हालात में सड़कों पर उतरीं नावें
जयपुर: राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा में लगातार हो रही मूसलाधार बारिशसे एक बार फिर से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है और कई कॉलोनियां पानी से घिर गई हैं। इससे लोग घरों में कैद हो गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से जलभराव वाले क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने बताया कि मंगलवार शाम के वक्त जिला प्रशासन से सूचना मिली थी कि कई इलाकों में जलभराव के चलते लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना है। इसके बाद नगर निगम की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और नावों की मदद से कुछ परिवारों को मकानों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर लाया गया है।
इटावा, सुल्तानपुर और खातोली क्षेत्र में भी भारी बारिश से जलभराव से परेशानी खड़ी हो गई है। वहां लगातार 4 दिनों से हो रही बारिश के कारण पार्वती और चंबल सहित छोटी नदियों में उफान आ गया है। इससे करीब दो दर्जन से ज्यादा गांव पानी से घिर गए हैं। वहां भी एसडीआरएफ की कोटा टीम के साथ एक दल अजमेर से रेस्क्यू के लिए बुलाया गया है।