राज्यस्पोर्ट्स

बायो-बबल में वापसी, ट्रेनिंग में जुटी भारतीय टीम, देखें वीडियो

स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के हाथों हार मिली थी. अब भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. वैसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारतीय टीम अपने परिवार और दोस्तों के साथ तीन हफ्ते की छुट्टी पर थी. इस बीच प्लेयर्स ने विम्बलडन 2021 और यूरो 2020 के मैचों का लुत्फ उठाया.

छुट्टियों के बाद भारतीय टीम के प्लेयर एक बार फिर बायो-बबल में आ गए हैं. 16 जुलाई को भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में ट्रेनिंग सेशन में भाग लिया. बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें प्लेयर ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले टीम इंडिया में कोरोना के कुछ मामले निकले थे, जिनमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी है.

दूसरी ओर बीसीसीआई ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए कहा, #teamindia के लिए स्ट्रेंथ और मोबिलिटी सेशन के रूप में हम डरहम में #ENGvIND टेस्ट सीरीज की तैयारी के साथ इकट्ठे हो रहे हैं. इसी के साथ बीसीसीआई ने फील्डिंग कोच आर श्रीधर के जन्मदिन की कुछ फोटोज भी शेयर की.

वीडियो में प्लेयर फुटबॉल खेलते नजर आ रहे है. इसी के साथ खिलाड़ी कड़े अभ्यास सत्र से गुजरे. भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा चरण शुरू होगा. भारत पिछले दौरे पर 1-4 से सीरीज हार गया था.

कप्तान कोहली ने उस दौरे पर 10 पारियों में 593 रन बनाये थे लेकिन वे भारत को सीरीज नहीं जिता सके थे. भारत इस रिकॉर्ड में सुधार के साथ 2007 का कारनामा दोहराना चाहेगा, जब भारत ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में सीरीज जीती थी. ये इंग्लैंड में भारत की अंतिम सीरीज जीत है. दूसरी ओर इंग्लैंड भारत से फरवरी-मार्च में भारतीय जमीं पर सीरीज 1-3 से हार गयी थी और इंग्लैंड उस हार का बदला लेना चाहेगी.

ये भी पढ़े : ईशांत शर्मा ने खेला गोल्फ, युवी ने ऐसे लिया

ये भी पढ़े : कोरोना इफ़ेक्ट के चलते डरहम नहीं जाएंगे ऋषभ पंत, जाने पूरा मामला

Related Articles

Back to top button