राज्यस्पोर्ट्स

कोरोना इफ़ेक्ट के चलते डरहम नहीं जाएंगे ऋषभ पंत, जाने पूरा मामला

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले तब हडकंप मच गया जब  भारतीय टीम के प्लेयर के कोरोना के चपेट में आने की न्यूज़ मिली. इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी हुआ है कि किस प्लेयर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है?.

एक हिंदी स्पोर्ट्स न्यूज़ चैनल की खबर के अनुसार, भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव निकले हैं. एक हिंदी स्पोर्ट्स न्यूज़ चैनल के अनुसार, पंत को कोई लक्षण नहीं हैं और वो पिछले सप्ताह कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव निकले थे. स्पोर्ट्स न्यूज़ चैनल के अनुसार, वो तेजी से रिकवर भी कर रहे हैं.

18 जुलाई को पंत का दोबारा से कोरोना टेस्ट होगा, क्योंकि रविवार को उनके आइसोलेशन के 10 दिन पूरे होंगे. खबरों के अनुसार, पंत भारतीय टीम के साथ डरहम नहीं जाएंगे. ब्रेक के दौरान पंत दोस्तों के साथ यूरो कप का मैच देखने गए थे. बीसीसीआई के सूत्र ने पुष्टि की है कि पॉजिटिव प्लेयर पंत हैं और पिछले आठ दिनों से आइसोलेशन में है.

ये भी पढ़े : इंग्लैंड गए दो भारतीय क्रिकेटर निकले कोरोना संक्रमित

सूत्र के अनुसार, इस टाइम उनमे लक्षण नहीं दिख रहे हैं. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक समाचार एजेंसी को बोला कि, हां, एक प्लेयर पॉजिटिव निकला है, लेकिन वो पिछले आठ दिनों से आइसोलेट है. वो टीम के साथ किसी होटल में नहीं है, इसलिए कोई अन्य प्लेयर प्रभावित नहीं हुआ. शुक्ला के अनुसार, अभी तक कोई और प्लेयर पॉजिटिव नहीं निकला है.

वैसे भारत और न्यूजीलैंड के बीच 23 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खत्म हुआ, जिसके बाद भारतीय टीम के प्लेयर्स को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले छोटा सा ब्रेक लिया. इस ब्रेक के दौरान प्लेयर अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमते-फिरते दिखे. वही बायो बबल में आने से सभी प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ के कोरोना टेस्ट हो रहे हैं.

Related Articles

Back to top button