स्पोर्ट्स

LIVE World Cup : भारत को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली 72 रन बनाकर आउट

विश्व कप 2019 का 34वां मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरूवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने खबर लिखे जाने तक 42 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए हैं। हार्दिक पांड्या 0* और एमएस धोनी 17* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक अच्छी नहीं रही। महज 35 रन के स्कोर टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (18) के रूप में पहला झटका लगा। केमार रोच ने 5.6 ओवर में रोहित को विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया।

इसके बाद केएल राहुल ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 20.4 ओवर में विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने केएल राहुल को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। राहुल ने 64 गेंदों में छह चौके की मदद से 48 रन बनाए। दूसरे विकेट के लिए विराट और राहुल के बीच 69 रन की अर्धशकीय साझेदारी हुई।

26.1 ओवर में भारत को विजय शंकर के रूप में तीसरा विकेट गिरा। केमार रोच ने उन्हें विकेट के पीछे शाई होप के हाथों कैच आउट कराकर पेविलयन भेजा। शंकर ने विराट को साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी हुई। इसके कुछ ही देर बाद भारत को केदार जाधव के रूप में चौथा झटका लगा। जाधव को रोच ने होप के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। वह केवल सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद 38.2 ओवर में टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका लगा। होल्डर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को स्थानापन्न खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। कोहली ने 82 गेंदों में आठ चौके की मदद से 72 रन की शानदार पारी खेली। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 37 रन बनाते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली ने 24.4 ओवर में एक रन के साथ ही अपना 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए। कोहली ने 417वीं पारी (टेस्ट में 132, वनडे में 223 और टी-20 में 62) में यह कारनामा किया। इस मामले में विराट ने सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा दोनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए 453 पारियां खेली थीं।

इससे पहले इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में दो बदलाव करते हुए एश्ले नर्स और एविन लुईस की जगह सुनील अंबरीस और फाबियान एलेन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

वेस्टइंडीज की तुलना में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के लिए उसे मशक्कत करनी पड़ी थी, वहीं, वेस्टइंडीज कई हार के बाद आत्मविश्वास की कमी से जूझ रही है। भारत और वेस्टइंडीज की टीमें 1979 से लेकर अब तक वर्ल्ड कप में 8 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें 5 बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है, जबकि 3 मैचों में कैरेबियाई टीम को जीत हासिल हुई है।

1992 में आखिरी बार जीत था वेस्टइंडीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक विश्व कप में आठ मुकाबले हो चुके हैं। इनमें पांच में भारत को सफलता मिली है। खास बात यह है कि वेस्टइंडीज ने अंतिम बार विश्व कप में भारत को 1992 में हराया था। तब से भारत 1996, 2011, 2015 में वेस्टइंडीज से खेला है और सभी में जीत हासिल की है।

भारत के लिए ओल्ड ट्रेफर्ड बेहद खास है। यह वही मैदान है जिस पर 1983 के विश्व कप का भारत ने पहला मैच खेला था और इस मुकाबले में क्लाइव लॉयड की बेहद मजबूत वेस्टइंडीज को 34 रनों से पटखनी दी थी। इस जीत की पटकथा यशपाल शर्मा की 89 रनों की पारी ने लिखी थी। इसी मैदान पर भारत ने हाल ही में पाकिस्तान को भी हराया है।

दोनों टीम इस प्रकार है:
भारत: 1 रोहित शर्मा, 2 केएल राहुल, 3 विराट कोहली (कप्तान), 4 विजय शंकर, 5 केदार जाधव, 6 एमएस धोनी (विकेटकीपर), 7 हार्दिक पांड्या, 8 मोहम्मद शमी, 9 कुलदीप यादव, 10 युजवेंद्र चहल, 11 जसप्रित बुमराह।

वेस्टइंडीज: 1 क्रिस गेल, 2 सुनील अंबरीस, 3 शाई होप (विकेटकीपर), 4 निकोलस पूरन, 5 शिमरोन हेटिमर, 6 जेसन होल्डर (कप्तान), 7 कार्लोस ब्रैथवेट, 8 फैबियन एलन, 9 केमर रोच, 10 शेल्डन कॉट्रेल, 11 ओशेन थॉमस।

Related Articles

Back to top button