स्पोर्ट्स

राजस्थान की बेटी ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का सपना

images (4)दस्तक टाइम्स एजेन्सी/होबाट।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और राजस्थान की बेटी मिताली राज ने जिम्मेदारी भरी 89 रन की शानदार पारी खेलते हुए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में रविवार को 18 गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के क्लीन स्वीप के ख्वाब को पूरा नहीं होने दिया। 
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 231 रन का स्कोर बनाया जबकि भारत ने मिताली राज की 113 गेंदों पर 12 चौकों से सजी 89 रन की पारी से 47 ओवर में पांच विकेट पर 234 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी वनडे में हारने के बावजूद तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।

 

भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया से टी-20 सीरीज 2-1 से जीती थी। आखिरी वनडे जीतकर भारत ने अपना ऑस्ट्रेलियाई दौरा जीत के साथ समाप्त किया। 
 
मिताली ने स्मृति मंधाना (55) के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन, हरमनप्रीत कौर (22) के साथ तीसरे विकेट के लिये 71 रन और पूनम राउत (नाबाद 24) के साथ चौथे विकेट के लिये 31 रन जोड़े। 
 
मंधाना ने 52 गेंदों के अपने अर्धशतक में सात चौके लगाए। हरमनप्रीत ने 42 गेंदों में दो चौके और पूनम ने 32 गेंदों में दो चौके लगाये। शिखा पांडे ने 20 गेंदों में दो चौकों के सहारे 17 रन की पारी खेली। 

 

ओपनर वेदा कृष्णमूर्ति ने 12 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने आठ वाइड सहित 11 अतिरिक्त रन लुटाये। एलिस पैरी ने 50 रन पर दो विकेट लिए।

Related Articles

Back to top button