राष्ट्रीय

राजस्थान के एक स्कूल बैग में विस्फोट, एक बच्ची के हाथ का पंजा उड़ा, तीन घायल

राजस्थान के दौसा जिले में स्कूल से घर लौटते समय एक बच्ची के बैग में शुक्रवार दोपहर दहला देने वाला विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गए.

मामला जिले के गुढ़ाकटला गांव का है. यहां कक्षा 3 की छात्रा भारती के बैग में स्कूल से घर लौटते वक्त ये धमाका हुआ है. यह विस्फोट इतना भीषण था कि बच्ची के हाथ का पंजा उखड़ गया. इस हादसे में उसके साथ दो और बच्चे भी जख्मी हो गए. चेहरे, सिर और शरीर के अन्य अंगों पर विस्फोट के बाद गंभीर चोटें आई हैं.

राजस्थान: स्कूल बैग में विस्फोट, एक बच्ची के हाथ का पंजा उड़ा, तीन घायल

विस्फोट के बाद अस्पताल में बच्ची का उपचार करते चिकित्सक.

जानकारी के अनुसार बच्ची को स्कूल से घर के रास्ते एक गेंदनुमा एक वस्तु मिली थी जिसे जिज्ञासावश उसने अपने बैग में रख लिया. थोड़ी ही देर में बैग में विस्फोट हो गया.

अस्पताल में भर्ती एक अन्य बच्चा.

इस हादसे के तुरंत बाद बच्चों के परिजन उन्हें लेकर दौसा अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद भारती की हालत को देखते हुए उसे तुरंत जयपुर के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल दो अन्य बच्चों का इलाज दौसा में ही जारी है.

भारती को गंभीर हालत में दौसा से जयपुर रेफर किया गया.

Related Articles

Back to top button