राज्य

राजस्थान के राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त नेता जगमाल सांसी की सड़क दुर्घटना में मौत

राजस्थान के घुमंतू, अर्द्धघुमंतू विमुक्त जाति कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जगमाल सिंह सांसी का शुक्रवार रात सड़क हादसे में निधन हो गया. तारानगर तहसील के पण्डरेउ ताल गांव के निवासी सांसी 66 वर्ष के थे. सांसी के पुत्र समेत तीन अन्य लोग घायल हैं.
राजस्थान के राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त नेता जगमाल सांसी की सड़क दुर्घटना में मौत

ये भी पढ़ें : जानिए, फांसी की सजा के बाद तिहाड़ जेल में कैसे कट रही हैं निर्भया के दोषियों की रातें

पिछड़े परिवार से ताल्लुक रखने वाले सांसी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) में विभिन्न पदों पर रहे. वर्ष 2016 के दिसंबर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सेवानिवृत्त वरिष्ठ लिपिक सांसी को घुमंतु एवं विमुक्त जाति कल्याण आयोग का अध्यक्ष बनाया था.

सांसी ने डूंगर कॉलेज, बीकानेर से एमए की पढ़ाई की थी. वे 1979 में संयुक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समिति, बीकानेर में कनिष्ठ लिपिक के पद से सेवा शुरू कर 2012 में चूरू से सेवानिवृत्त हुए थे.

यह सड़क हादसा शुक्रवार की रात 9.55 बजे तब हुआ जब बोर्ड अध्यक्ष सांसी जयपुर से तारानगर जा रहे थे. चूरू के रामसरा गांव के पास एन.एच 52 पर उनकी कार के सामने अचानक नीलगाय आ गई. जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और कार चार-पांच पलटी खाते हुए सड़क किनारे गढ्ढे में जा गिरी.

हादसे के वक्त कार में सांसी के पुत्र रामधन सांसी, गनमैन बजरंग महिया और ड्राइवर शिवपाल फगेडिया थे.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया तक पहुंच गया दीपिका-कटरीना का ये झगड़ा!

सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने चारों को चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल पहुंचाया.
15 चिकित्सकों टीम ने बोर्ड अध्यक्ष को बचाने के लिए दो घंटा प्रयास किया लेकिन रात 11.50 पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

राजकीय भरतिया अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एफ. एच. गौरी ने बताया कि चेस्ट इंजुरी के कारण इंटरनल ब्लीडिंग शुरू हो गई थी.

 

Related Articles

Back to top button