फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

राज्यपाल से मिलीं माया,यूपी में राष्ट्रपति शासन की मांग

14 Bलखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राजभवन जाकर यूपी के राज्यपाल राम नाईक से बुधवार को शिष्टाचार मुलाकात की। मायावती ने राज्यपाल से कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था खराब है। उन्होंने मांग की कि प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है। उन्होंने सूबे में महिला अपराधों में हुई वृद्धि से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इन मुद्दों को लेकर वह पहले भी पूर्व राज्यपाल बीएल जोशी को भी ज्ञापन दे चुकी हैं। बसपा प्रमुख ने बिजली संकट, सूखा और बाढ़ से जूझ रहे अनेक जिलों की स्थिति की भी राज्यपाल को जानकारी दी। मायावती ने कानून व्यवस्था पर चिन्ता जाहिर करते हुए आशा व्यक्त की कि राज्यपाल राज्य की जनता के व्यापक हित में इस ओर समुचित ध्यान अवश्य ही देंगे। मायावती ने गन्ना किसानों की समस्या, बाढ़ पीड़ित परिवारों के बारे में भी बात की।

Related Articles

Back to top button