नई दिल्ली : राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडु ने मंगलवार को कहा कि सदन के मार्शलों की नयी ड्रेस व्यवस्था पर पुनर्विचार होगा। सभापति ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए जरुरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाये और मार्शलों की नयी ड्रेस पर पुनर्विचार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सदन में इस सत्र से मार्शलों की नयी ड्रेस की व्यवस्था की गयी है जिसपर कई सदस्यों और समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किये हैं। इनको देखते हुए राज्यसभा सचिवालय को मार्शलों की नयी ड्रेस पर पुनर्विचार करने के निर्देश दिये गये हैं।राज्यसभा में मौजूदा सत्र से मार्शलों की नयी ड्रेस व्यवस्था की गयी है।