अजब-गजबफीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

राज्यसभा के लिए अरुण जेटली ने यूपी से किया नामांकन

लखनऊ : राज्यसभा चुनाव के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को यूपी से नामांकन किया। इनके साथ ही अन्य उम्मीदवार भी आज नामांकन करेंगे। अरुण जेटली के नामांकन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, मंत्री श्रीकांत शर्मा समेत कई बीजेपी के नेता मौजूद रहे।
गौरतलब है कि 16 राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है, जिसमें यूपी की 10 सीटें हैं। नामांकन के लिए 12 मार्च आखिरी दिन हैं, 23 मार्च को राज्यसभा के लिए मतदान होगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के आलावा भाजपा ने उत्तर प्रदेश राज्यसभा के लिए 7 और नामों का एेलान कर दिया है। इनमें अशोक वाजपेयी, विजय पाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता करदम, अनिल जैन, जीवीएल नरसिम्हा राव और हरनाथ सिंह यादव का नाम शामिल है।

Related Articles

Back to top button