फीचर्डराज्य

राज्यसभा में बोले पर्रिकर, आप गोवा में घूमते रहे और हमने बना ली सरकार

नई दिल्ली. गोवा का सीएम बनने के बाद मनोहर पर्रिकर पहली बार शुक्रवार को राज्यसभा पहुंचे। गोवा में सबसे ज्यादा सीटों के बावजूद कांग्रेस सरकार बनाने में नाकाम रही थी। पर्रिकर ने कहा, “आप गोवा में घूमते रहे और हमने सरकार बना ली।” कांग्रेस मेंबर्स ने हंगामा किया.राज्यसभा में बोले पर्रिकर, आप गोवा में घूमते रहे और हमने बना ली सरकार
 
– पर्रिकर के सदन में आने पर कांग्रेस मेंबर्स ने नारे लगाए। यहां तक कि उन्होंने वेल में जाकर भी प्रदर्शन किया।
– पर्रिकर राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान पहुंचे थे। कांग्रेस के रजनी पाटिल ने उनसे सवाल पूछा था।
– इसके बाद कांग्रेस के गोवा के इन्चार्ज दिग्विजय सिंह और बीके हरिप्रसाद ने पर्रिकर को लेकर नारे लगाए। इसके जवाब में बीजेपी मेंबर्स ने भी नारेबाजी की।
– 14 मार्च को पर्रिकर ने गोवा के सीएम पद की शपथ ली थी। पर्रिकर को 22 विधायकों ने सपोर्ट किया था।
 
बीजेपी ने कहा- कांग्रेस ने मामले को तूल देने की कोशिश की
– कांग्रेस मेंबर्स ने कहा कि बीजेपी ने गोवा में गलत तरीके से मेजॉरिटी से हासिल की।
– बीजेपी ने आरोपों को गलत ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस के पास गोवा में सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्याबल नहीं था। वे मामले को केवल बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं।
– शोरगुल के बीच डिप्टी चेयरमैन पीजे कुरियन को बीच-बचाव करना पड़ा। उन्होंने कहा कि कम से कम महिला मेंबर्स का तो सम्मान कीजिए।
– इसके बाद पाटिल ने पेस्टीसाइड्स और केमिकल फर्टिलाइजर्स का मुद्दा उठाया।
 
पर्रिकर बोलने उठे तो फिर हुई नारेबाजी
– जब पर्रिकर बोलने खड़े हुए तो राजीव गौड़ा, हुसैन दलवाई, रजनी पाटिल ने वेल में जाकर नारेबाजी की।
– हालांकि मुख्तार अब्बास नकवी ने तंज करते हुए कहा कि पर्रिकर पहले ही दिग्विजय को ‘खासतौर पर शुक्रिया’ कह चुके हैं।
 

Related Articles

Back to top button