अजब-गजबमनोरंजन

राधिका को साथ सोने की शर्त पर हुआ था रोल ऑफर

हॉलीवुड इस वक्त एक सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल का सामना कर रहा है. 81 ऑस्कर जीत चुके एक हॉलीवुड फिल्ममेकर पर 25 से अधिक महिलाओं (जिनमें ज्यादातर एक्ट्रेस हैं) के यौन शोषण या रेप का आरोप लगा है. इसके बाद दुनियाभर में सेक्शुअल हरैसमेंट को लेकर बहस हो रही है. #metoo कैंपेन भी सोशल साइट पर ट्रेंड कर रहा है. इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं, उन मामलों के बारे में जब बॉलीवुड में भी कास्टिंग काउच की बात सामने आई… 

इससे पहले आपको बता दें कि मूवी मुगल के रूप में मशहूर और ताकतवर हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वी वीनस्टीन के अपराधों का पहली बार खुलासा तब हुआ जब एक अमेरिकी मैगजीन में 13 पीड़ित महिलाओं के इंटरव्यू छपे. इसके बाद एक के बाद एक महिलाएं सामने आईं और हार्वे की ओर से किए गए यौन उत्पीड़न को बयां किया. इसमें एंजिलिना जॉली जैसी कई फेमस एक्ट्रेस शामिल हैं. ऐश्वर्या राय की पूर्व मैनेजर ने भी हार्वे पर ऐश के साथ अकेले में समय बिताने का रिक्वेस्ट करने का आरोप लगाया.

इससे पहले आपको बता दें कि मूवी मुगल के रूप में मशहूर और ताकतवर हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वी वीनस्टीन के अपराधों का पहली बार खुलासा तब हुआ जब एक अमेरिकी मैगजीन में 13 पीड़ित महिलाओं के इंटरव्यू छपे. इसके बाद एक के बाद एक महिलाएं सामने आईं और हार्वे की ओर से किए गए यौन उत्पीड़न को बयां किया. इसमें एंजिलिना जॉली जैसी कई फेमस एक्ट्रेस शामिल हैं. ऐश्वर्या राय की पूर्व मैनेजर ने भी हार्वे पर ऐश के साथ अकेले में समय बिताने का रिक्वेस्ट करने का आरोप लगाया.

लेकिन बॉलीवुड में ऐसे किसी प्रॉड्यूसर या डायरेक्टर पर सीरीज में यौन शोषण करने के मामले सार्वजनिक नहीं हुए हैं. लेकिन कई मौकों पर बॉलीवुड हस्तियों ने इसके संकेत जरूर दिए हैं. 2015 में बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की बात स्वीकार की थी.

एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने कहा था- “मुझे भी इसका शिकार बनाने की कोशिश की गई, लेकिन मैं इससे बाहर निकलने में कामयाब रही. जैसे ही मुझे असहज लगा मैं भाग गई.”

पिछले साल तारे जमीन पर में काम करने वाली एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने भी कास्टिंग काउच को लेकर बॉलीवुड में मौजूद ऐसे डायरेक्टर का संकेत दिया था. टिस्टा ने उस डायरेक्टर को “कीड़े-जैसा” बताया था.

 

मांझी, हंटर, बदलापुर जैसी फिल्मों में काम करने वालीं राधिका आप्टे ने उस रोल को करने से मना कर दिया.  राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू में कहा था- “एक बार मुझे बॉलीवुड की एक फिल्म के लिए कॉल आई. उसने एक मीटिंग के लिए कहा और पूछा कि क्या तुम उस व्यक्ति के साथ सो सकती हो? मैं हंसी और बोली- नहीं.”

एक इंटरव्यू में एक्टर रणवीर सिंह और आयुष्मान खुराना ने भी कास्टिंग काउच की बात स्वीकार की थी. डायरेक्टर मधुर भंडारकर पर भी प्रीति जैन नाम की एक्ट्रेस ने रेप का आरोप लगाया था. लेकिन कोर्ट ने भंडारकर को बरी कर दिया था. साथ ही भंडारकर ने वापस प्रीति जैन पर आरोप लगाए थे और बाद में कोर्ट ने प्रीति जैन को भंडारकर को मारने के लिए साजिश रचने का दोषी करार दिया था.

Related Articles

Back to top button