Business News - व्यापारNational News - राष्ट्रीयअजब-गजब

मुफ्त LPG कनेक्शन के लिए सरकार ने ‘आधार’ की डेडलाइन बढ़ाई, जानें कौन-सी है…आखिरी तारीख

सरकार ने गरीब महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन सुविधा का लाभ देने के वास्ते आधार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

अब वे 12 अंकों वाले बायोमीट्रीक पहचान संख्या आधार के लिए सितंबर अंत तक आवेदन कर सकती हैं। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी।

रणबीर कपूर से डर गए थे रणवीर सिंह, जानें किस…वजह से बदलना चाहते थे नाम

मुफ्त LPG कनेक्शन के लिए सरकार ने 'आधार' की डेडलाइन बढ़ाई, जानें कौन-सी है...आखिरी तारीखसरकार ने पिछले साल अक्टूबर में रसोई गैस सब्सिडी के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया था। इस साल मार्च में गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों की महिलाओं के लिए मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन के लिए भी आधार जरूरी कर दिया गया था।

दिल्ली के इस अक्षरधाम मंदिर में ज़रूर जायें घुमने यहाँ 20 हजार से ज्यादा मूर्तियां स्थापित हैं

सरकार ने स्वच्छ रसोई ईंधन मुहैया कराने के उद्देश्य से तीन साल के भीतर पांच करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने के लिए पिछले साल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। अब तक 2।6 करोड़ महिलाओं को इस योजना के तहत कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button