राष्ट्रीय
राधे मां पर चल रही बहस पर आपस में भिड़ गए धर्मगुरु
दस्तक टाइम्स /एजेंसी
नई दिल्ली: स्वयंभू धर्मगुरु राधे मां से जुड़े विवाद पर रविवार को एक न्यूज चैनल पर लाइव डीबेट के दौरान उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब चर्चा के लिए बुलाए गए 2 धर्मगुरुओं ने एक-दूसरे पर चांटे जड़ दिए। दरअसल, राधे मां पर चल रहे कार्यक्रम में ज्योतिषाचार्य वाई. राखी, हिन्दू महासभा (ओम) के अध्यक्ष ओम जी और धर्मगुरु दीपा शर्मा को चर्चा के लिए बुलाया गया था। चर्चा के दौरान ओम जी और दीपा शर्मा में किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई। ओम जी की कथित निजी टिप्पणियों से धर्मगुरु दीपा शर्मा को गुस्सा आ गया। उन्होंने पहले अपना माइक उतारा और इसके बाद उन्होंने जाकर पहले ओम जी का कंधा थपथपाया और फिर उन्हें धमकाते हुए चांटा मारने की कोशिश की। जवाब में ओम जी भी हाथ चलाने लगे। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।