राज्यराष्ट्रीय

रामगोपाल के बयान का गलत मतलब न निकालें : बशिष्ठ

vashisht N singhपटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि सपा नेता रामगोपाल यादव के बयान का यह मतलब कतई नहीं है कि जनता परिवार का विलय खटाई में पड़ गया। श्री यादव ने विलय का खंडन नहीं किया है। अलबत्ता उन्होंने कुछ तकनीकी सवाल उठाए हैं, जो वाजिब भी हैं। जदयू अध्यक्ष ने कहा कि रामगोपाल यादव के बयान पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने जो बात कही है वह तर्कहीन भी नहीं है। लेकिन इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करना ठीक नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि बिहार में जदयू और राजद का गठबंधन काम कर रहा है। उप चुनाव में इस गठबंधन पर राज्य की जनता ने भी अपनी मुहर लगा दी है। हम चाहते हैं कि सरकार की जो समर्थक पार्टियां हैं वह भी साथ रहें और तमाम निर्णयों में साझीदार बनें। बिहार की चुनौती तत्काल है और उसको लेकर हम एकजुट और एकमत हैं। विलय को लेकर कुछ तकनीकी बाधाओं को दूर करने में समय की दरकार है।

Related Articles

Back to top button