टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

रामदाल अठावले: यदि भारत के साथ बेहतर रिश्ते चाहता है पाक तो POK को लौटाना होगा

केंद्रीय मंत्री रामदाल अठावले ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में कहा कि यदि पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत करना चाहता है तो उसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लौटाना होगा। उन्होंने कहा, ‘यदि पाकिस्तान अपनी भलाई चाहता है तो उसे हमें पीओके को लौटाना होगा। यदि वह युद्ध नहीं चाहते और इमरान खान पाकिस्तान की भलाई चाहते हैं तो उन्हें पीओके को हमें लौटा देना चाहिए।’

अठावले ने कहा, ‘ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि पीओके के लोग पाकिस्तान के साथ नहीं जाना चाहते और भारत में शामिल होना चाहते हैं क्योंकि वह इमरान के झूठे वादों से परेशान हो चुके हैं। 70 सालों से पाकिस्तान ने हमारे एक तिहाई कश्मीर पर कब्जा कर रखा है। यह एक गंभीर मसला है। उसका कश्मीर पर कोई अधिकार नहीं है। उसने इसपर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘भारत ने अनुच्छेद 370 को हटाकर हटाकर क्रांतिकारी कदम उठाया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर एक बार फिर भारत से जुड़ गया है। मुझे लगता है कि आने वाले पांच सालों में यहां बड़े पैमाने पर विकास होगा।’ इस दौरान उन्होंने साफ किया कि हरियाणा में उनकी पार्टी रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। वहीं अन्य राज्यों में वह भाजपा का समर्थन करेंगी।

Related Articles

Back to top button