साहित्य

रामधारी सिंह दिवाकर को श्रीलाल शुक्ल साहित्य सम्मान


नई दिल्ली : कथाकार रामधारी सिंह दिवाकर को प्रतिष्ठित श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। सुविख्यात साहित्यकार मृदुला गर्ग ने यहां एक समारोह में दिवाकर को यह सम्मान प्रदान किया। इसके तहत उन्हें 11 लाख रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। उर्वरक क्षेत्र की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको के प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी ने दिवाकर को बधाई देते हुए कहा कि खेती किसानी वाले ग्रामीण यर्थाथ पर केंद्रित उनके व्यापक साहित्य आवदान के लिए उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया है। उनका रचना संसार ग्रामीण और किसानी जीवन के इर्द-गिर्द घूमता है। 

Related Articles

Back to top button