राष्ट्रीयसाहित्य

भीख में मिली किताब ने बनाया कार्टूनिस्ट

जय प्रकाश मानस

”मैंने सबसे पहला कार्टून तब बनाया जब मैं स्कूल में पढ़ रहा था ।

काफ़ी ग़रीब होने के कारण माँ-बाप मेरी पढ़ाई का ख़र्चा नहीं उठा पा रहे थे। कॉपी किताबों और स्कूल फ़ीस के लिए पैसों की ज़रूरत थी। फिर मुझे कार्टून बनाकर पैसे कमाने का आइडिया आया ।

एक बार किसी सिपाही ने ट्रेन से एक कॉमिक्स की किताब फेंकी । हम सारे झपटे । हमारी क़रीब 8-10 बच्चों की गैंग थी । किसी के हाथ में एक पन्ना आया, किसी के तीन । मुझे भी एक पन्ना मिला । वह मिकी माउस कार्टून का पन्ना था । तब मुझे मिकी माउस कार्टून का राज़ समझ में आया । उसका आकार, कल्पना, दृश्यों का चित्रण।

मुझे लगा कि मैं यह कार्टून बना सकता हूँ, बहुत आसान है। और मै अंततः कार्टूनिस्ट बन गया ।”

– आबिद सुरती

Related Articles

Back to top button