उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्ड

रामशंकर कठेरिया ने सभा में हिन्दुओं को ताकत दिखाने के लिए उकसाया

दस्तक टाइम्स एजेंसी/आगरा: केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया के एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। कठेरिया ने एक भाषण में हिन्दुओं को अपनी ताकत दिखाने के लिए ललकारा है। आगरा में एक वीएचपी नेता की हत्या के बाद श्रद्धांजलि सभा में शरीक होने पहुंचे कठेरिया यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि प्रशासन ये न समझे की मंत्री बनने से मेरे हाथ बंध गए हैं, वे भी कभी लाठी-डंडा लेकर चलते थे।
ram-shankar-katheria_650x400_41450028258
आगरा से सांसद कठेरिया और फतेहपुर सिकरी से सांसद बाबू लाल बीजेपी, वीएचपी और बजरंग दल के उन नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने वीएचपी के नगर उपाध्यक्ष 50 वर्षीय अरुण माहौर की हत्या के बाद रविवार को सभा को संबोधित किया।

हिन्दू समुदाय के खिलाफ षडयंत्र की बात कही
इस सभा को संबोधित करते हुए कठेरिया ने कहा, ‘हिन्दू समुदाय के खिलाफ यह षड्यंत्र किया जा रहा है, इसे पहचानने के लिए हमें अलर्ट रहना होगा और खुद को मजबूत करना होगा। हमें इसके खिलाफ लड़ना होगा, क्योंकि अगर अब हम इसे नहीं करते हैं तो आज हमने एक अरुण को खोया है और कल कोई दूसरा अरूण होगा… हत्यारों को भी मरना होगा, हमें ऐसा उदाहरण पेश करना होगा।’ वहीं सभा को संबोधित करते हुए बाबू लाल ने कहा, ‘अगर मुस्लिमों के दिमाग में कुछ है तो फिर एक रेखा खींचिए और फिर आप हिन्दू समुदाय की ताकत देखेंगे।’

अरुण माहौर की मौत के बाद तनाव
जिले के अधिकारियों द्वारा माहौर के आवास मंटोला इलाके में शोक सभा की इजाजत नहीं देने के बाद बीजेपी ने शोक सभा स्थल को जयपुर हाउस कॉलोनी इलाके के रामलीला ग्राउंड में स्थानांतरित कर दिया जहां साध्वी प्राची, कठेरिया के साथ पार्टी के स्थानीय विधायक मौजूद थे। अधिकारियों ने नगर में सुरक्षा बढ़ा दी है, जो माहौर की हत्या के बाद से तनावग्रस्त है। गुरुवार की सुबह मंदिर से लौटने के समय माहौर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

मंत्री की सफाई
कल के बयान जो छपा है, वह पूरी तरह असत्य है। बिना सीडी देखे ऐसा किया गया। मेरा पूरा भाषण देखें, मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है।

Related Articles

Back to top button