उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

यूपी में महंगी हुई CNG, दाम में 3.52 रुपये प्रति किग्रा की बढ़ोतरी

उत्तर प्रदेश में प्राकृतिक गैस पर वैट (वैल्यू ऐडड टैक्स) में हुई वृद्धि के कारण CNG (कम्प्रेश्ड नेचुरल गैस) के दाम में 3.52 प्रति किग्रा की बढ़ोतरी हुई है. बढ़ी हुई कीमतें 2-3 सितंबर, 2017 की आधी रात से यूपी के तीन शहरों में लागू हो गई हैं. इसकी घोषणा गेल (इंडिया) लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने की है.

चीन में राष्ट्रगान के अपमान पर भुगतनी होगी 15 दिनों की जेल की सजा

यूपी वैट एक्ट में हालिया संशोधन

उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद शहरों में सीएनजी की सप्लाई इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) और BPCL के जरिए होती है. इन शहरों में उपभोक्ताओं को अब CNG 44.42 रुपये प्रति किग्रा की बजाए 47.94 रुपये प्रति किग्रा में मिलेगी. सीएनजी के मूल्य में ये बदलाव यूपी वैट एक्ट में हालिया संशोधन की वजह से हुआ है.

GST के दायरे में नहीं प्राकृतिक गैस

आपको बता दें कि प्राकृतिक गैस जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के दायरे से बाहर है, इसलिये राज्य में प्राकृतिक गैस की खरीद पर राज्य वैट जारी है.

Related Articles

Back to top button