अजब-गजबमनोरंजन

रामू का सवाल आखिर श्रीदेवी ने बाहुबली में काम क्यों नहीं किया

इन दिनों हर तरफ फिल्म बाहुबली 2 की ही चर्चा है. फिल्म को लेकर दर्शक जितने उत्साहित है उतने ही उत्साहित बॉलीवुड के कलाकार है. ऐसे में फिल्म को लेकर बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा आखिर श्रीदेवी ने बाहुबली में काम क्यों नहीं किया. यह उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती थी. यह एक शानदार फिल्म है.

रामू का सवाल आखिर श्रीदेवी ने बाहुबली में काम क्यों नहीं किया

इंग्लिश विंग्लिश के बाद यह श्रीदेवी की अगली फिल्म होती. इस फिल्म में अगर श्रीदेवी होती तो उनका किरदार प्रभास से भी ज्यादा याद किया जाता. आपको बता दे कि राजामौली फिल्म बाहुबली में पहले श्रीदेवी को ही लेना चाहते थे लेकिन श्रीदेवी ने फिल्म के लिए जो पैसे की डिमांड की थी वह उनके बजट के बाहर थी.

ये भी पढ़े: आसुस ज़ेनफोन 3ज़ूम स्मार्टफोन के फीचर !

ऐसे में यह रोल चला गया रमैया कृष्णन के खाते में. आपको बता दे कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना शानदार बिजनस जारी रखा है. अभी भी फिल्म हाउसफुल है. और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800 करोड़ से ज्यादा का हो गया है. फिल्म में प्रभास,राणा डग्गुबाती,रमैया कृष्णन, अनुष्का शेट्टी, और सत्यराज मुख्य भूमिका में है.

Related Articles

Back to top button