फीचर्डराष्ट्रीय

रायपुर: भीमराव अंबेडकर अस्पताल में ऑक्सीजन बंद, 3 बच्चों की मौत

छत्तीसगढ़ : उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण हुई बच्चों की मौत के बाद अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑक्सीजन बंद होने का मामला सामने आया है। रायपुर में ऑक्सीजन बंद होने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। ये मामला प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल भीमराव अंबेडकर अस्पताल में एक कर्मचारी की लापरवाही से तीन बच्चों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन विभाग का प्रभारी कल रात शराब के नशे में धुत था, इसलिए ऑक्सीजन की सप्लाई रुक गई, जिससे इस बच्चों की जान चली गई। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। ऑक्सीजन विभाग के आरोपी प्रभारी को बाद में पुलिस के हवाले हर दिया गया और स्वास्थ्य विभाग ने भी उसे निलंबित भी कर दिया है।

Related Articles

Back to top button