टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

रायबरेली-अमेठी में आज चुनाव प्रचार करेंगे लालू

रायबरेली। यूपी चुनाव के तीन चरण के मतदान बीत चुके हैं और सभी पार्टियों ने चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में आज और कल यानी कि 21 और 22 फरवरी को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी सपा के लिए प्रचार करने जा रहे हैं।  

अभी-अभी: मायावती ने pm को लेकर दिया विवादित बयान…रायबरेली-अमेठी में आज चुनाव प्रचार करेंगे लालू
लालू आज रायबरेली और अमेठी में जनसभा करेंगे, इस बारे में बात करते हुए आरजेडी चीफ ने कहा कि यूपी का चुनाव देश का चुनाव है, चुनाव परिणाम के बाद नरेंद्र मोदी की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी और मोदी को बीच में ही गद्दी छोड़नी पड़ सकती है। गौरतलब है कि रायबरेली और अमेठी कांग्रेस के गढ़ माने जाते हैं और इस बार सपा और कांग्रेस गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में हैं।

पीएम को तोड़ने की नहीं जोड़ने की बात करनी चाहिए

पीएम मोदी पर तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ने वाले लालू ने एक बार फिर से पीएम के खिलाफ अपनी शब्दवाणी चलाई। लालू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को दल और द्वेष की भावना से ऊपर उठकर बात करनी चाहिए, उन्हें तकरार की नहीं प्यार की, तोड़ने की नहीं जोड़ने की, विनाश की नहीं विकास की बातें करनी चाहिए लेकिन हमें अफसोस है कि हमें ऐसा पीएम मिला है जो हमेशा जोड़ने की नहीं तोड़ने की बात करता है।

Related Articles

Back to top button