National News - राष्ट्रीयफीचर्ड

पीएम ने दिया मध्यम वर्ग को घर बनाने का तोहफा, ब्याज दर किया कम

नोटबंदी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। 31 दिसंबर को नोटबंदी का 50 दिन पूरा हो रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि वो नोटबंदी पर सरकार को जनता से मिले समर्थन के बारे में बात करेंगे। ऐसी संभावना भी है कि वो बेनामी संपत्ति पर भी कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।

17_05_2016-modipm_17

पीएम मोदी ने 8 नवंबर, 2016 को देश को संबोधित किया था, अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देश से भ्रष्टाचार और काले धन को खत्म करने के लिए 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को बंद किए जाने की घोषणा की थी।

लाइव अपडेट्स:

# देश के युवाओं से, व्यापारी वर्ग से, किसानों से आग्रह है कि वो भीम एप का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें

# महात्मा गांधी के नेतृत्व में चंपारण का सत्याग्रह आंदोलन शुरू हुआ था, आज भी देश की जनता में वो भावना जागरित है। चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने पर हम भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करेंगे

# नोटबंदी के बाद गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सबने अप्रतिम धैर्य का परिचय दिया है

# चुनाव साथ कराने पर बहस होनी चाहिये

# राजनीतिक दलों में भ्रष्टाचार कम करने के लिये लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की ज़रूरत है

# वरिष्ठ नागरिकों के लिये 7.5 लाख तक पर ब्याज दर 8 फीसदी मिलेगा और 10 साल के लिये फिक्स किया जाएगा

Related Articles

Back to top button