उत्तर प्रदेश

राशन की दुकान का घेराव कर कार्डधारकों ने किया प्रदर्शन

सम्भल: कार्डधारकों ने कोटेदार पर खाद्यान्न वितरण में हीलाहवाली बरतने का आरोप लगाते हुए राशन की दुकान का घेराव कर लिया और दलित मुस्लिम सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं के साथ डीलर के विरूद्घ प्रदर्शन किया। दलित सुरक्षा मंच के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्षा हेमलता वर्मा के नेतृत्व में मंच के कार्यकर्ता एवं राशन कार्डधारक एकत्र होकर शनिवार को बी.डी. इंटर कालेज के सामने स्थित राशन डीलर की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने राशन डीलर पर खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने, अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए राशन की दुकान का घेराव कर लिया और प्रदर्शन करने लगे।

जिसके बाद कोटेदार ने प्रदर्शनकारियों की फोन द्वारा वार्ता एसडीएम से कराकर उन्हें शान्त कराया। वहीं श्रीबी.डी. इंटर कालेज सरायतरीन के प्रबंधक ब्रह्मानन्द वार्ष्णेय का कहना है कि राशन की दुकान पर हंगामे व शोरशराबे से छात्र-छात्राओं के शिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। प्रदर्शन करने वालों में मौसम खां, लईक अहमद, राहुल कुमार, रेखा गौतम, नसरीन, जरीना बेगम, महताब बेगम, फूल बेगम, फात्मा बेगम, यासमीन, शाहजहां, मोबीन बी, नईम अख्तर, मौ. शमीम, असलम, मौ. जावेद, तौफीक खां, शाकिर खां आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button