टॉप न्यूज़राजनीति
राष्ट्रपति पढ़ाएंगे बच्चों को राजनीति का पाठ
नई दिल्ली: शिक्षक दिवस पर आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दिल्ली में स्कूली छात्रों को पढ़ाएंगे। राष्ट्रपति प्रेसिडेंशियल पैलेस के डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में 11वीं और 12वीं के छात्रो को भारतीय राजनीति का उदय विषय पर लेक्चर देंगे। दिल्ली सरकार के अनुरोध पर राष्ट्रपति ने पिछले साल भी बच्चों की क्लास ली थी।
पिछली बार की तरह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस बार भी छात्रों को इतिहास पढ़ाएंगे। भारत के राजनीतिक विकास विषय पर उनका ये लेक्चर करीब 1 घंटे तक चलेगा। इसका दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण होगा। राष्ट्रपति की ये क्लास सुबह करीब 10 बजे शुरू होगी।