दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू से ज्यादा तेजी से फैल रहा है मलेरिया

नई दिल्ली : दुनिया जहां मलेरिया मुक्त होना चाह रही है वहीँ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले एक हफ्ते के दौरान मलेरिया के कम से कम 11 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसे मिलाकर इस मौसम में इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की संख्या 40 तक पहुंच गई है। नगर निगम की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई। दिल्ली में 16 से 23 मई के बीच बीमारी डेंगू के महज चार नए मामले सामने आए, इसका मतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में मलेरिया डेंगू से कहीं ज्यादा तेजी से फैल रहा है। मलेरिया के कुल 40 मामलों में से 19 मामले जून में, 17 मई में, अप्रैल-मार्च में एक-एक और फरवरी में दो मामले दर्ज किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक इस मौसम में दर्ज हुए डेंगू के 28 मामलों में से छह जनवरी में दर्ज हुए। तीन फरवरी में, एक मार्च में, दो अप्रैल में, 10 पिछले महीने और छह जून में दर्ज हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल सैकड़ों की जान लेने वाले रोग फिर तेजी से अपने पैर फैला रहे है। देखा जाए तो आम तौर पर ये बीमारियां जुलाई से नवम्बर के अंत तक देखी जाती हैं, लेकिन इस साल यह पहले ही अपने प्रकोप दिखा रही हैं। पिछले साल 2017 में मलेरिया ने पिछले चार सालों का रिकॉर्ड तोड़ा था।

Related Articles

Back to top button