राष्ट्रीयलखनऊ

राष्ट्रीय राजमार्गाे की दशा को सुधारने का हर-सम्भव प्रयास : शिवपाल यादव

shivpal yadavलखनऊ। उ0प्र0 के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश के विभिन्न जनपदां की जनता की मांग पर नहरों पर पक्की पुलिया बनाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा नहरों पर आवश्यकता के अनुसार पुलिया बनायी जाएँगी तथा किनारे की सड़कों की भी मरम्मत कराने का प्रयास किया जायेगा। शिवपाल यादव गुरूवार को समाजवादी पार्टी के सभाकक्ष में प्रदेश की जनता की शिकायतों को सुन रहे थे। कुछ जनपदों में राष्ट्रीय राजमार्गों की खराब हालत की शिकायत पर श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार इसे सुधारने का हर-हाल में प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गाे की दशा को सुधारने के लिए भारत सरकार को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रदेश सरकार पत्र लिखेगी। लोक निर्माण मंत्री ने चकरोडो पर अवैध कब्ज़े व कटान को संज्ञान में लेते हुए जनता को आश्वस्त किया कि जो भी व्यक्ति इसका दोषी होगा उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि अवैध कब्ज़े की जाँच कराकर उसे खाली कराया जायेगा। श्री यादव ने खराब ट्रान्सफार्मर तथा बिजली की ओवर लोडिंग की शिकायत पर तत्काल ठीक कराने का आश्वासन जनता को दिया।

Related Articles

Back to top button