उत्तर प्रदेशब्रेकिंगमुरादाबादराज्य

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्‍यक्ष पहुंचे मुरादाबाद

मुरादाबाद : राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम. वैंकटेशन ने सर्किट हाउस में बैठक के दौरान सफाई कर्मचारियों की समस्याएं रखते समय हंगामा हो गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष एम वेंकटेशन ने पहले सफाई कर्मचारियों से अपनी समस्या रखने को कहा। इसी बीच सफाई कर्मचारी संगठनों ने अपनी बात एक साथ रखनी शुरू कर दी। तमिल भाषा में बोल रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष एम वेंकटेशन की बातों का अनुवाद करते हुए ट्रांसलेटर ने हिंदी में समझाते हुए कहा कि पहले सफाई कर्मचारी अपनी समस्या रखें, इस पर सफाई कर्मचारी संगठनों के नेता भड़क गए। एक साथ बोलने लगे कि समस्याओं को हम उठाने आए हैं।

सफाई कर्मचारी अनपढ़ हैं, वह अपनी बात को मंच पर नहीं रख सकता, जब हमें नहीं सुनेंगे तो हम चले जाते हैं। ट्रांसलेटर ने हिंदी में सफाई कर्मचारी संगठनों की बात को राष्ट्रीय अध्यक्ष एम वेंकटेशन को बताया तो एक एक करके संगठनों की बात सुनी गई। पूर्व ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों का दो साल का ईपीएफ जमा न करने की शिकायत की गई। इस पर तत्काल निर्देश द‍िए कि संबंधित एजेंसी से ईपीएफ जमा कराया जाए। इसके अलावा समान काम, समान वेतन देने, आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को भी मृतक आश्रित में नौकरी देने, कर्मचारियों के मेधावी बच्चों को निश्‍शुल्क पढ़ाई कराने की सुविधा, सरकारी आवास समेत 14 मांगे उठाईं। इसी दौरान एक महिला रीना ने अपने पति की मौत के दो साल बाद भी आउट सोर्सिंग में नौकरी नहीं देने की शिकायत की। इस पर नगर आयुक्त से जबाब मांगा गया। नगर आयुक्त ने कहा कि सेवा प्रदाता एजेंसी को नौकरी देनी चाहिए। इसमें अपने स्तर से अनुकंपा के आधार पर इस केस को सुना जाएगा।

Related Articles

Back to top button